"द कपिल शर्मा शो" की मशहूर आर्टिस्ट सुमोना चक्रवर्ती उर्फ़ सरला गुलाटी को तो आप सभी जानते ही होने|
अब जानने वाली बात है की सुमोना का लाइफ स्टाइल कैसा और और क्यों उन्होंने अदाकारा के रूप में अपनी पहचान बनायीं|
वैसे देखा जाये तो सुमोना कपिल शर्मा शो में डॉ गुलाटी और कपिल की मंगेतर के रोले में दिखाई दी है| जिसमें कपिल कभी उनको घास नहीं डालते हैं और उनकी बेइज्जती करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं| वही सुमोना भी कहीं कपिल का पीछा नहीं छोडती मनो उसे कपिल नाम की घुट्टी पिला दी गयी हो| इसे कहतें है इरादों का पक्का होना और खुद पर भरोसा होना| अब देखना ये है कि कब सरला को अपने इरादों में कामयावी मिलती है|
यहीं अगर देखा जाये कि सुमोना की लाइफ कपिल शर्मा शो के अलावा कैसी है, उनकी एजुकेशन क्या रही है और उनके आलिशान जिंदगी के पीछे राज जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|
No comments:
Post a Comment