Thursday, 18 May 2017

६२ दिन और १६ कैमरों का कमाल


सुना है  इस कला के पुजारी ने ६२ दिन इंतज़ार किया और अपने १६ कैमरों को लगा कर इस खुबसूरत तस्वीर को उतारा| चाँद और सूरज एक साथ वो भी दो खुबसूरत पेड़ों के बीच| ऐसा लग रहा है मनो दो शरीर और आत्माओं का मिलन हो रहा है और उनको उर्जा देने चाँद- सूरज आये हैं|

चित्र अपने आप में बोलते है और कभी कभी तो शब्दों कम पड़ते हैं परन्तु चित्र उन्हें अच्छे से समझाने में खरे उतर जाते हैं| कहावते गलत नहीं होती उनके पीछे यक़ीनन अनुभवों के सहारे होते हैं जैसे किसी ने कहा है- A picture is worth a thousand words.


परन्तु अभी तक मैंने इस कलाकार का नाम कही नहीं देखा- अगर पता चले तो ज़रूर बताये|


No comments:

Post a Comment