Wednesday, 17 May 2017

मुस्कुराता एक चेहरा- हिंदी फिल्मों की माँ रीमा लागू


रीमा लागू! नाम सुनते ही एक बड़ी सकारात्मकता के साथ एक मुस्कुराता चेहरा आँखों के सामने नाचने लगता है| जी हाँ! मराठी और हिंदी फिल्मों की जानी- मानी ५९ साल की ये अभिनेत्री ने जब से फ़िल्मी जगत में काम करना शुरू किया उसके बाद कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा, आज हमारे बीच नहीं रही| रात ३ बज कर १५ मिनट पर रीमा जी  ने अंतिम साँसे ली| उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई|
माँ, प्रेमिका, विलेन, सास हर तरह के किरदारों को निभाते हुए इन्होने सबको आनंदित किया| राज श्री प्रोडक्शन के तहत उन्होंने सलमान खां की माँ के रूप में कई रोले निभाए| जैसे मैंने प्यार क्यों किया, हम आपके हैं कौन आदि|

इन सबके के अलावा तू-तू, मैं-मैं में जिस तल्लीनता के साथ कॉमिक रोल को निभाया वह हमेशा याद किया जायेगा और श्रीमान-श्रीमती जैसे किरदारों के लिए रीमा जी को सराहा जायेगा|
रीम जी का अंतिम संस्कार मुबई में किया जायेगा| रीम लागू जी के निधन की जानकारी राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने दी|

No comments:

Post a Comment